भदोही, जनवरी 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिवान में कीट पर नियंत्रण पाने के लिए किसान 75 फीसदी अनुदान पर सोलर लाइट ट्रैप प्राप्त कर सकते हैं। इससे किसानों को फसल को कीट से बचाने में काफी राहत मिलेगा। दिन में धूप से चार्ज होने के बाद रात्रि में बैटरी से ट्रैप प्रकाश करेगा। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने बताया कि सोलर लाइट ट्रैप जिले में किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर प्राप्त होगा। यह करीब सभी फसल जैसे गेहंू, धान, सरसों, मक्का, बागवानी एवं सब्जी फसलों को भी नुकशान होने से बचाएगा। इन फसलों को नुकशान पहुंचाने वाले उड़ने वाले कीट पतंगे जैसे थ्रिप्स, सफेद मक्खी आदि को अपनी रोशनी से आकर्षिक करके फंसाने तथा नियंत्रण करने का एक पर्यावरण अनुकूल तरीका है। यह सौर ऊर्जा से चार्ज होता है। कीटनाशकों की जरूरत कम करता है और मित्र कीटों तथा फसल गुणवत्ता को नुकशान नह...