पाकुड़, जून 6 -- पाकुड़। कालाजार उन्मूलन को लेकर जिले में चल रहे कार्यक्रमों एवं छिड़काव इत्यादि का हाल जानने केन्द्रीय स्वास्थ्य दल पाकुड़ पहुंची। बैठक में सर्वप्रथम फील्ड वर्कर्स को एनभीबीडीसीपी के निदेशक डॉ. तनु जैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वर्कर्स ने प्रोजेक्ट जागृति के तहत बालू मक्खी के नियंत्रण और आईआरएस छिड़काव कार्यों में उत्कृष्ट कार्य किए थे। वहीं एमपीडब्ल्यू, सहिया को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर जागरूकता फैलाने को लेकर पौधा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कालाजार चैंपियन को राशन किट और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में कालाजार अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों को केन्द्रीय टीम के साथ साझा किया। बैठक में मुख्य रूप से कीटनाशक छिड़काव अभियान और सक्रिय...