गढ़वा, जनवरी 14 -- गढ़वा। भवनाथपुर थानांतर्गत अरसली गांव निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र 27 वर्षीय अर्जुन विश्वकर्मा ने मंगलवार की रात कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में बताया गया कि अर्जुन आपसी घरेलू किसी बात को लेकर तनाव में रहता था। उसी बात को लेकर उसने कीटनाशक खा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद परिजनों उसे सदर अस्पताल लाया। जहां ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...