सिद्धार्थ, जनवरी 25 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के धोबहा निबिहवा चौराहे से दक्षिण लगभग चार सौ मीटर दूर स्थित अमरपुरवाडीह के पास से गुजरने वाली सड़क कीचड़ से डूबी हुई है। इस सड़ पर साल भर दूषित पानी और कीचड़ पसरा रहता है। इससे इस मार्ग से गुजरना अब राहगीरों के लिए जोखिम भरा हो गया है। पतिराज निषाद, मुनिराज निषाद, बालकेशर निषाद समेत कई ग्रामीणों के घरों के सामने करीब 50 मीटर तक सड़क पर जलभराव और कीचड़ पसरा रहता है। तौलेश्वर निषाद, पतिराम, मुनिराम, बालकेशर आदि ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों पर जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इससे सड़क पर पानी भर जाता है और कीचड़ फैल जाता है। पैदल चलना तो दूर, छोटे-बड़े वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यह मार्ग कछारी क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सड़क है, जो ब्लॉक और तहसील ...