रांची, अक्टूबर 11 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन नाड़दा नदी के किनारे स्थित प्रमुख छठ घाट की स्थिति इस बार बेहद दयनीय बनी हुई है। जहां एक ओर व्रती श्रद्धा और विश्वास के साथ सूर्य उपासना की तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर घाट की गंदगी और जर्जर रास्ते ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया है। नाड़दा नदी तट पर बना यह घाट इस समय पूरी तरह कीचड़ से भरा हुआ है। आसपास बड़ी मात्रा में झाड़ियां, पेड़-पौधे और घास उग आई हैं, जिनमें कीड़े-मकोड़े और विषैले सांप-बिच्छू पनप रहे हैं। व्रतियों के लिए घाट तक पहुंचना बेहद जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इसी तरह घाट की सफाई को लेकर प्रशासनिक लापरवाही देखी जाती है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। प्रशासन की चुप्पी पर ...