अमरोहा, मई 28 -- क्षेत्र के गांव सहसौली में मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जलभराव के चलते ग्रामीणों का आवागमन दूभर बना है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी है। जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने व सड़क नीची होने के चलते मार्ग पर पानी भर रहा है। आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों के स्तर पर शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। परेशान ग्रामीणों ने सीडीओ से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। मांग करने वालों में रिंकू चौहान, रामपाल सिंह, रोहतास सिंह, कमल चौहान, संजीव कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...