नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- ज्योतिष में रत्नों का अपना खास महत्व माना जाता है। ग्रहों की ऊर्जा सीधे जीवन पर असर डालती है और सही रत्न पहनने से व्यक्ति के स्वभाव, किस्मत, करियर, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। लेकिन हर रत्न हर किसी के लिए लाभकारी नहीं होता है इसलिए जानना जरूरी है कि किस राशि के लिए कौन-सा रत्न शुभ माना गया है। रत्नशास्त्र के अनुसार, सही रत्न पहनने से भाग्य का साथ बढ़ता है, बाधाएं दूर होती हैं और जीवन की दिशा स्थिर होती है। आइए जानते हैं, किस राशि के लिए कौनसा रत्न शुभ होता है-मेष राशि- मूंगा मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं, इसलिए मूंगा पहनना सबसे शुभ माना जाता है। यह साहस, आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाता है। कार्य में गति और सफलता दिलाता है।वृषभ राशि- हीरा वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं। हीरा पहनने...