नई दिल्ली, जनवरी 22 -- पटना के हॉस्टल में रहने वाली जहानाबाद की नीट छात्रा की मौत का मामला सियासी तूल पकड़ रहा है। इस कांड पर पहले से एक्टिव पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। पूछा है कि किस नेता या मंत्री का बेटा इसमें संलिप्त है जिसे पुलिस बचाने में लगी है। उन्होंने सरकारी तंत्र पर सेक्स रैकेट में शामिल माफिया तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। पप्पू यादव हॉस्टल के मालिक मनीष रंजन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की मांग कर रहे हैं। पहले ही कहा था कि किसी को बचाने के लिए मनीष रंजन को आनन फानन में जेल भेज दिया गया। गुरुवार को पप्पू यादव नया ट्वीट किया। उन्होंने कहा है कि NEET छात्रा के मामले में संवैधानिक पद पर आसीन किस नेता का पुत्र,मंत्री पुत्र संलिप्त है? किसे बचाने के लिए बिहार पुलिस सार...