नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- अब कॉल आने पर पहले ही पता चल जाए कि सामने वाला किस काम के लिए कॉल कर रहा है। ऐप्पल एक ऐसे ही काम के फीचर पर काम कर रहा है, जिसे खासतौर से अननोन नंबर से आने वाले स्पैम कॉल से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है। स्पैम कॉल्स बहुत परेशान करने वाले होते हैं। हम सभी को अक्सर दिनभर में कई स्पैम कॉल्स का सामना करना पड़ता है, चाहे वो क्रेडिट कार्ड के लिए हों, लोन के लिए हों या फिर किसी अन्य काम के लिए। हालांकि ऐप्पल एक कॉल स्क्रीनिंग फीचर लेकर आया था जिससे सभी अनजान कॉल्स वॉइसमेल पर चली जाती थीं, अब उसने एक नया 'Ask Reason for Calling' यानी कॉल करने का कारण पूछने वाला फीचर जोड़ा है जिससे यूजर्स जान सकते हैं कि उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल क्यों आ रही है।रिंग होने से पहले ही आईफोन पूछेगा कॉलर का नाम और कारण ऐप्पल की वेबसाइट क...