नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- एनसीआरटीसी बुकटेल्स के साथ मिलकर आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर एक बुक फेयर का आयोजन कर रहा है, जो यात्रियों को अपने रोज़ाना के सफ़र में किस्से-कहानियों से जुड़ने और अपनी पसंदीदा किताबें देखने, चुनने और ख़रीदकर घर ले जाने का एक अनोखा मौका दे रहा है। 'स्टोरीबॉक्स' नाम का यह बुक फेयर आगामी 21 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा, और लोगों की यात्रा में किस्से-कहानियों का एक नया सिलसिला जोड़ेगा।आइए और खरीदिए बॉक्स भरकर किताबें इस बुक फेयर की सबसे ख़ास बात इसमें प्रदान किया जा रहा बॉक्स-आधारित खरीदारी का विकल्प है। लोग अलग-अलग किताबें खरीदने के बजाय, एक बॉक्स भरकर किताबें चुन सकते हैं और इकट्ठा ख़रीद सकते हैं। इसके लिए दो अलग-अलग बॉक्स साइज़ के विकल्प उपलब्ध हैं। यात्री अपनी पसंद और बजट के ...