मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यू-डायस पर दिए गए स्कूलों में मौजूद संसाधनों के ब्योरे ने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है। किसी स्कूल ने 50 कमरे तो किसी ने 30 शौचालय बताया है। बुधवार को हुई समीक्षा में सूबे के दर्जनों स्कूलों में इस तरह की गड़बड़ी सामने आई है। इसने स्कूलों की कागजी रिपोर्ट की पोल भी खोल दी है। सभी स्कूलों को यू डायस पर वर्ष 2025-26 का अपने यहां उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा देना है। इसमें कमरे, फर्नीचर, बिजली, शौचालय समेत अन्य संसाधनों की जानकारी शामिल करनी है। इसकी समीक्षा में कई तरह की गड़बड़ी मिली है। जिले के औराई, साहेबगंज, मोतीपुर, मुशहरी समेत अन्य प्रखंडों के दर्जनों स्कूल ने अपने यहां कमरों की संख्या 50 से अधिक बताई है। ये वे स्कूल हैं, जिनके पास पिछले साल तक 6 से 10 कमरे दर्ज थे। एक कैंपस में त...