नई दिल्ली, अगस्त 11 -- सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft ने अपने AI टूल्स के जरिए खास जगह बनाई है और अब एक नया फीचर Copilot 3D नाम से पेश किया गया है। यह टूल किसी भी सिंपल 2D इमेज को कुछ ही सेकेंड्स में 3D मॉडल में बदल देता है, जिससे डिजाइन और विजुअल क्रिएशन का प्रोसेस काफी आसान हो जाता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी कॉमप्लिकेटेड सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती और शुरुआती यूजर्स भी प्रोफेशनल क्वॉलिटी का 3D आउटपुट जेनरेट कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट का नया फीचर अभी केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करने की सलाह यूजर्स को दी गई है। यूजर्स को बस Copilot.com पर जाकर 'Labs' सेक्शन में जाना होगा और Copilot 3D को ऐक्टिव करना होगा। यह टूल फिलहाल JPG और PNG फाइल फॉर्मेट (मैक्सिमम 10MB) सपोर्ट करता है और अपलोड करने क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.