वार्ता, सितम्बर 27 -- आम आदमी पार्टी ने सोनम वांगचुक गिरफ्तारी को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है। आप नेता ने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा रही है। आप नेता ने सोनम वांगचुक को तत्काल रिहा करने और उन पर लगा एनएसए हटाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने शनिवार को कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में पूरे देश के अंदर हुए घटनाक्रम बहुत डरावने हैं। ये घटनाएं हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने वाले हैं। यह घटना मोदी सरकार के तानाशाही चरित्र को दिखाता है। कई वर्षों से लद्दाख को केंद्र शासित राज्य से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व जाने-माने पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक कर रहे थे। आप नेता ने कहा सोनम वांगचुक को रमन मैग्सेसे ...