गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रेरणा श्री सभागार में गुरुवार को प्री-डीएचएस की बैठक सीएमओ डॉ. राजेश झा की अध्यक्षता में हुई। सीएमओ ने कहा कि जिले के सरकारी तंत्र के माध्यम से जो भी स्वास्थ्य कार्यक्रम और स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही हैं उनकी गुणवत्ता से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं होना चाहिए। किसी भी स्थिति में बाहर से दवा और जांच न लिखने पर विशेष जोर दिया। जब सभी सरकारी अस्पतालों पर जांच और दवाएं उपलब्ध हैं तो बाहर की दवा और जांच लिखने का कोई औचित्य है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। कहा कि अगर कोई पैथालॉजी जांच चिकित्सा ...