लातेहार, जून 11 -- बेतला, प्रतिनिधि । क्षेत्र के किसी भी स्कूल में तड़ित चालक नहीं लगा है।जबकि बरसात का मौसम बहुत करीब पहुंच गया है। यहां बता दें कि क्षेत्र के इकलौते प्लस टू हाई स्कूल सरईडीह से लेकर क्षेत्र के सभी अपग्रेडेड मिडिल और प्राईमरी स्कूल तड़ित चालक विहीन हैं। ऐसे में स्कूली बच्चे तड़ित चालक विहीन स्कूलों में संभावित वज्रपात की आशंका से भय के साए में पढ़ाई करने को विवश हैं। यह बताते चलें कि खासकर बरसात के मौसम में क्षेत्र में अक्सर वज्रपात की घटनाएं होती रहती हैं। मालूम हो कि बीते वर्ष केचकी मिडिल स्कूल और पंचायत भवन के पास हुई वज्रपात की घटना में कई ग्रामीण और पंचायतकर्मी चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे। वहीं ग्राम अखरा में वज्रपात से नान्हू भूईंया के एक बकरी की मौत हो गई थी तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसबारे में बरवाडी...