मधुबनी, नवम्बर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी एवं हरलाखी विधानसभा के लिए पार्टी मिलान के बाद मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को सामग्री देकर रवाना किया गया। ईवीएम छोड़ अन्य सभी सामग्री पीठासीन पदाधिकारी को रिसिव कराया गया। रवानगी से पूर्व एडीएम सह ईवीएम जिला नोडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने संबोधित कर मतदान कर्मियों को उनके कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में जानकारी दिये। उन्होने कहा कि किसी भी सूरत में ईवीएम एवं वीवीपैट की फोटोग्राफी की इजाजत नहीं होगी। यदि ऐसा होता है तो उस मतदान केंद्र के सभी कर्मी इसके जिम्मेवार होंगे और विधि संवत कार्रवाई होगी। बेनीपट्टी विधानसभा 32 में 374 बूथों के लिए 2400 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। 21 टेबल लगाकर चुनाव सामग्रियों का वितरण किया गया। एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी सहित पी वन, पी टू और पी थ्री क...