गिरडीह, दिसम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में सोमवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद मौजूद थे। विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. सरफराज़ अहमद ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के साझा प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और राष्ट्रनिर्माण की भावना विकसित करना समय की आवश्यकता है। कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की चाह रखता है।...