चतरा, सितम्बर 1 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। प्रसिद्ध चुंदरु धाम परिसर में दस दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव एवं हरिहरात्मक सह श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महोत्सव के पांचवे दिन भगवान गणेश व सूर्य भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। संध्या आरती के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। चुंदरु धाम में बनने वाले भक्त मंदिर निर्माण के लिए आयोजित हरिहरात्मक सह श्री मद्भागवत महापुराण की कथा से श्रद्धालू धन्य धान्य हो रहे हैं। बनारस कांशी के श्री मद्भागवत कथा में यज्ञाचार्य जयनारायण मिश्र ने कहा कि जब जब धर्म की हानि हुई प्रभु अवतरित हुए हैं, इसलिए परमात्मा के चरणों मे भक्ति करना ही सबसे श्रेष्ठ है, भक्ति की प्राप्ति साधु संत महापुरुषों के संग व सेवा से मिलता है,। उन्होंने वर्तमान परिवेश पर ध्यान आकृष्ठ कर...