फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- धाता। नगर पंचायत में भाजपा की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें मंडल अध्यक्ष रामनारायण शुक्ला व जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय और कार्यक्रम संयोजक जीवन बाबू प्रजापति की उपस्थित में कहा गया कि 26 दिसंबर तक अनुपस्थित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में प्रकाशित होने चाहिए। किसी भी मतदाता का नाम छूटने न पाए और उनके फॉर्म बीएलओ तक पहुंचाए जाएं। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर मंडल को जिले में पहले स्थान पर लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...