बिजनौर, सितम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम एडीएम को सौंपे मांग पत्र में टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला मंत्री प्रशांत सिंह के नेतृत्व में जिले के शिक्षक व शिक्षिकाएं इंदिरा बाल भवन पर इकट्ठा हुए। यहां से शिक्षक प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री के नाम एडएीम को एक मांग पत्र सौंपा गया। पत्र में सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को तत्काल समाप्त करने, 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की जो न्यूनतम अर्थ आए निर्धारित की गई है उनके अनुसार कार्य करने प...