चतरा, जनवरी 22 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसआई विधायक प्रसाद यादव ने की। बैठक में पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, डीजे एवं अश्लील गीतों पर रोक, समयबद्ध विसर्जन तथा आपसी भाईचारे बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे एसआई विधायक प्रसाद यादव ने उपस्थित लोगों से अपील की कि पर्व को सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसआई वाजीद अली ने पूजा पंडालों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और सुरक्...