बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- भारतीय टीम के कप्तान व कोच ने दी तैयारियों की जानकारी राजगीर के माहौल व स्टेडियम की तारीफ की बिहारशरीफ/राजगीर, हिंदुस्तान टीम। एशिया कप की शुरुआत से पहले गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता में भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टन व कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट विश्व कप में जगह बनाने का आखिरी मौका है, यह गवांना नहीं चाहते हैं। इसलिए किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। उन्होंने राजगीर के माहौल व स्टेडियम की भी जमकर तारीफ की। कोच ने कहा कि टीम की तैयारी पुख्ता है। हाल में ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। वहां की राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास मैच हुआ। सोमवार को राजगीर पहुंचने के बाद मलेशिया के खिलाफ एक वार्म अप मैच भी हुआ। प्रो लीग में टीम का प्रदर्शन अच्छा था। हालांकि, ...