गढ़वा, जनवरी 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कल्याणपुर में खेले जा रहे विश्वनाथ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सीजन तीन बादशाह 11 बनाम फैज 11 के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। बादशाह 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 96 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी फैज 11 के बल्लेबाज 72 रन पर ढेर हो गए। बादशाह 11 ने मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। उक्त अवसर पर जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव दुबे व सचिव रितेश कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सामिल होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच शुरू कराया। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना, अनुशासन और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ...