गोंडा, सितम्बर 21 -- गोंडा। भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हाइडिल कॉलोनी मे रविवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रभान दुबे ने की। बैठक में संगठन को मज़बूती देने तथा सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। जिला महामंत्री प्रकाशमान सिंह ने कहा कि किसी भी विभागीय कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। संघ हर माह में मेडिकल कैंप का आयोजन कराएगा। बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष आयुष सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु मिश्र, एकता वर्मा, संजय सिंह, राकेश कुमार यादव, मंत्री शोभाराम वर्मा, आरती, पवन कुमार शर्मा, अनूप गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, उमा शंकर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...