भभुआ, जनवरी 27 -- पैसे नहीं निकले तो बेटे की शादी का नहीं खरीद सके सामान, दूसरे की मदद करने के लिए निकाल रहे थे पैसा, पर नहीं निकला जनरल स्टोर का सामान मंगाने के लिए कारोबारी नहीं भिजवा सके पैसा बैंक से पैसा नहीं निकल पाने पर एटीएम की ओर दौड़ लगा रहे थे लोग (पटना का टास्क/पांच जगह पांच रिपोर्टर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। एटीएम में किसी ग्राहक का पैसा फंस गया, तो किसी ने आसानी से राशि की निकासी कर ली। हालांकि बैंकों ने एटीएम में शनिवार को पैसा डाला था। रविवार व सोमवार को छुट्टी थी और मंगलवार को बैंक हड़ताल पर थे। बैंक अधिकारी कहते हैं कि शनिवार को ही एटीएम में पर्याप्त पैसा डाल दिया गया था। लेकिन, कुछ एटीएम से पैसा निकासी करने गए लोगों को लौट जाना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र के कई वैसे उपभोक्ता मिलें, जिन्हें मंगलवार को बैंक की होनेवाली हड़ताल के बा...