गंगापार, जनवरी 25 -- जीवन लेने वाला राक्षस और जीवन बचाने वाला भगवान का रूप होता है। यह बातें बेरूई गांव में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 101 बेड का अस्पताल डीपी फार्मेसी और मल्टीस्पेशलिटी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि स्वामी परमहंस आचार्य तपस्वी छावनी अयोध्या ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि प्रयाग तपस्वियों की भूमि है यहां परमार्थ के लिए उठाया गया हर कदम मानवता की सेवा है। प्रबंधक डॉ देवेंद्र पांडेय ने गरीबों की सेवा निःशुल्क करने की बात कही। उद्घाटन समारोह का संचालन धर्मेंद्र शुक्ला ने व मंजू पांडेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। इस दौरान सुधीर मौर्या पूर्व ब्लाक प्रमुख, डॉ राकेश केसरवानी, स्वामी जी, अभिशांत पांडेय, कमलेश कुमार यादव, रामसूरत, सत्येंद्र पांडेय, ...