नई दिल्ली, अगस्त 11 -- लगभग सभी स्मार्टफोन्स अब डुअल सिम क्षमता के साथ आते हैं और यूजर्स को आसानी से एक ही फोन में दो सिम कार्ड मैनेज करने का विकल्प मिल जाता है। हालांकि, इससे जुड़ा नकारात्मक पहलू ये है कि दो अलग-अलग नंबर पर रीचार्ज करवाना पड़ता है। कई यूजर्स यह नहीं समझते कि अगर वे किसी नंबर पर लंबे वक्त तक रीचार्ज नहीं कराते तो वह बंद हो सकता है और किसी और को दिया जा सकता है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से बेहद कड़े नियम बनाए गए हैं और उनके हिसाब से ही पुराने नंबर को बंद कर किसी और को दोबारा जारी किया जाता है। बीते दिनों एक मजेदार वाकया सामने आया था, जब क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना नंबर लंबे वक्त तक रीचार्ज ना होने के चलते बंद हो गया और नए यूजर को मिल गया। रजत का पुराना नंबर पाने वाले यूजर को विराट कोहली और एबी ...