नई दिल्ली, अगस्त 25 -- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों में से किसी ने नाम वापस नहीं लिया है। इस तरह एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के प्रत्याशी जस्टिस (रिटायर्ड) बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। यह चुनाव नौ सितंबर को होगा। इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव को 'दक्षिण बनाम दक्षिण' की लड़ाई बताया जा रहा है, क्योंकि दोनों ही दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं, जबकि रेड्डी तेलंगाना से। नौ सितंबर को है वोटिंगचुनाव में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख (25 अगस्त) के बाद सुदर्शन रेड्डी और सी पी राधाकृष्णन अब मैदान में हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा महासचिव पी सी मोदी ने एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए मतदान मंगलवार, नौ सितंबर, 2025 को कमरा संख्या एफ-1...