पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। बीसलपुर तहसील में किसान से अवैध वसूली किए जाने को शिवसेना के पदाधिकारी ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस पर आश्वासन मिला है। बीसलपुर में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिवसेना की जिला इकाई ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि तहसील के अधिकारियों के नाम पर उनके कर्मचारी और बिचौलिए मिलकर किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं। गांव नगला चांस निवासी पीड़ित किसान राजाराम पुत्र लीलाधर ने शिवसेना को बताया कि उनके कुर्रा-बंटवारे (भूमि विभाजन) के काम के लिए Rs.1,30,000 की मोटी रकम अवैध रूप से ली गई। राजाराम ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपना पैसा वा...