मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि योजनाओं में किसानों की भागीदारी सुदृढ़ करने के लिए संयुक्त कृषि भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उप परियोजना निदेशक आत्मा ने प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति के गठन और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नवनियुक्त आत्मा अध्यक्षों से विभागीय समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान सलाहकार समिति के माध्यम से कृषि और संबद्ध विभागों के कार्यों में किसानों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित होगी। बताया गया कि समिति का कार्यकाल दो वर्षों का होगा और वित्तीय प्रबंधन संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा। जिला उद्यान पदाधिकारी ने समिति की प्रत्येक मौसम में एक और वर्ष में चार बैठक अनिव...