गोपालगंज, अगस्त 26 -- -13 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय करने का सरकार ने लिया निर्णय -अभी 7047 किसान सलाहकार कार्यरत, परामर्श अवधि 6 घंटे से बढ़ाकर 7 घंटे की गई गोपालगंज। नगर संवाददाता कृषि विभाग ने राज्य के किसान सलाहकारों को बड़ी राहत दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 से किसान सलाहकारों के मानदेय को 13,000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 21,000 रुपए कर दिया गया है। इस मद में अतिरिक्त 67 करोड़ 87 लाख 10 हजार 736 रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि मानदेय की बढ़ी हुई दर 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। योजना अंतर्गत वर्तमान में 7047 किसान सलाहकार कार्यरत हैं, जिन्हें इस निर्णय का सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही, किसान सलाहकारों की परामर्श अवधि को भी 6 घंटे से बढ़ाकर 7 घंटे कर दिया गया है। कृषि विभाग का कह...