मऊ, सितम्बर 15 -- मऊ। जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा किसान नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पत्रक देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वसूली (रिकवरी) किसान दंपति से नहीं कराने की मांग की। राकेश सिंह ने बताया कि पति-पत्नी किसानों को मिली सम्मान निधि को किसान अपनी खेती बारी में खर्च कर चुका है। इस राशि को वापस करने से किसानों की आर्थिक स्थिति और ही खराब हो जाएगी। जब इस देश में अगर योग्यता है तो पति-पत्नी सरकारी नौकरी कर वेतनभता मानदेय पा सकते हैं तो महिला किसान और पति किसान कृषि कार्य कर प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि क्यों नहीं पा सकता है? ऐसे समय में महिला किसान को किसान सम्मान निधि न देना उचित नहीं है। पत्रक सौ...