मऊ, दिसम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। कलक्ट्रेट प्रांगण में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला/प्रदर्शनी के दूसरे दिन मंगलवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रुप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आह्वान है कि सभी लोग स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें। जिससे भारत का पैसा भा...