बिजनौर, सितम्बर 16 -- भाकियू लोक शक्ति संगठन की मासिक पंचायत सोमवार को वन विभाग कार्यालय पर हुई। पंचायत में किसानों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। मुख्य मांगों में आदमखोर गुलदारों से मुक्ति, चांदपुर-बास्टा मार्ग निर्माण, गन्ना मूल्य 500 रूपए प्रति कुंतल तय करने, किसानों की कर्ज माफी और पेंशन शामिल रहीं। पहले दौर की वार्ता विफल रही, लेकिन दूसरे दौर में कुछ मांगों पर आश्वासन के बाद धरना अस्थाई रूप से स्थगित किया गया। भाकियू लोक शक्ति संगठन की मासिक पंचायत वन विभाग कार्यालय चांदपुर में ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह काकरान की अध्यक्षता और कमल सिंह के संचालन में आयोजित हुई। पंचायत में किसानों की ओर से कई अहम मुद्दे उठाए गए। वक्ताओ ने बैठक में कहा की चांदपुर-बास्टा रोड का निर्माण तत्काल शुरू किया जाए। जिले में बढ़त...