देवरिया, सितम्बर 3 -- भाटपाररानी। क्षेत्र के छोटका गांव में बुधवार को किसान सभा की बैठक कामरेड साधुशरण के आवास पर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रभान यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम कमेटीयों का गठन करने की रणनीति बनाई गई। इसके अलावा 28 सितंबर को होने वाले मंडल सम्मेलन के पहले ग्राम कमेटीयों का गठन कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। ग्राम कमेटियों के सम्मेलन कराने हेतु अलग-अलग किसान नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में 12 सितंबर को प्रतापपुर चीनी मिल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त 29 सितंबर को देवरिया मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में सभी को पहुंचने का अनुरोध किया गया। बैठक में किसने नेता साधुशरण, चन्द्रभान यादव, प्रदीप प्रजापति, गंगा यादव, रामनरेश कुशवाहा, श्रीमती देवी, कुसुम देवी आदि मौजूद रह...