सीतापुर, जनवरी 23 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। विकास खण्ड परसेंडी के ग्राम नौवा महमूदपुर में शुक्रवार कोआईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र नौवा महमूदपुर के उद्घाटन पर इफको नैनों उर्वरक महत्व एवं उपयोग आधारित किसान सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम ग्राम प्रधान शिव सागर जायसवाल तथा लगभग 70-80 किसान भाइयों की उपस्थिति में हुआ। इस कार्यक्रम में इफको प्रतिनिधि नीतेश सिंह के द्वारा किसानों को नैनों यूरिया प्लस, नैनों डीएपी, सागरिका, जल विलय उर्वरक, एन.पी.के तरल कंसोर्टियां, बायोडी कंपोजर विशिष्ट उर्वरकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जेपी सिंह, शिवकुमार सिंह, अनुज सिंह, विपिन वर्मा, रिजवान, मौसम सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...