मुरादाबाद, जुलाई 9 -- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा, किसान मजदूर सभा व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता पुराने बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय में एकत्र हुए । सभा की अध्यक्षता कामरेड नत्थू सिंह तथा संचालन कामरेड हर स्वरूप सिंह ने किया । सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओं अभाकिमस के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह तथा किसान सभा के कामरेड जाबिर हुसैन, साकिर हुसैन, डॉ.सईद सिद्दीकी, नत्थू सिंह आदि ने संबोधित करते हुए सरकार की जन विरोधी कॉर्पोरेट पक्षधर नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की सरकार खेती के संकट को बढ़ाकर ग्रामांचल में बेरोजगारी को तेजी से बढ़ा रही है । धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को...