रुद्रपुर, जनवरी 20 -- शक्तिफार्म। राजनगर में भूमि बचाओ आंदोलन को मंगलवार को किसान संगठनों ने समर्थन दिया। अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू ने समर्थन देते हुए किसानों को उजाड़ने के बजाय आंचल फैक्ट्री सिडकुल क्षेत्र में लगाने की मांग की। राजनगर में पट्टे की भूमि निरस्त होने के बाद पांच एकड़ भूमि को डेयरी विकास विभाग को हस्तांतरित कर दिया। यहां करीब 75 करोड़ की लागत से आंचल की फैक्ट्री का निर्माण करने की तैयारी चल रही है। इस जमीन पर काबिज रहे चार परिवारों ने पिछले 17 दिनों से धरना देकर उन्हें उजाड़ने के बजाय सिडकुल में उद्योग लगाने की मांग की है। यहां कांग्रेस समेत विभिन्न संगठन भी समर्थन देने पहुंचे हैं। मंगलवार को किसान नेता व सीटू जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह, किसान सभा के मनखुशी सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह, मज्जन खां, परितोष ने धरन...