पटना, दिसम्बर 25 -- किसान हमारे अन्नदाता ही नहीं, मालिक हैं। जो भी किसान को परेशान करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। किसान-विरोधी मानसिकता रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। सरकार हर सुख-दुख में किसानों के साथ खड़ी है। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बामेति सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान ये बातें कही। उन्होंने मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर नमन किया। कहा कि अटलजी का विश्वास था कि किसान समृद्ध होगा तभी राष्ट्र समृद्ध होगा। यह आज भी हमारी कृषि नीतियों का मूल मंत्र है। अटलजी ने देश को सुरक्षा, खेती और विज्ञान के समन्वय का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि रोडमैप से धान, गेहूं, मक्का सहित खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। फल-सब्जी उत्पादन में अग्रणी राज्यों में ...