अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या। जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने कचहरी परिसर में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे ने कहा कि जमीन की पैमाइश के नाम पर लेखपाल और कानूनगो द्वारा एक ही जमीन की 15-15 बार पैमाइश की जा रही है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सभी समस्याओं को लेकर पहले भी जिलाधिकारी से भी वार्ता की थी, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राम प्रसाद त्रिपाठी ने बातचीत की और समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में जिला संयोजक डॉ हजारीलाल चौरसिया, प्रदेश सचिव राम वर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ रामजन्म वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष रामजन्म यादव...