लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बुधवार को पलिया शहर में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई और उसके बाद कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। ट्रैक्टर यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात रही। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप की तरफ से दुधवा तिराहे से ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। जिसमें कई ट्रैक्टरों से किसान तहसील पहुंचे और यहां गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि गन्ना भुगतान न होने से किसान काफी परेशान हैं और बच्चों की फीस के साथ ही जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए भी परेशानियां आ रही हैं। यहां तक कि अगली फसल भी ठीक से बो नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा यूरिया खाद की किल्लत के बारे में बताते हुए किसानों की फसलों को बर्बाद होने की बात भी कही है। ज्ञापन मे...