पाकुड़, दिसम्बर 21 -- महेशपुर, एक संवाददाता। बाजार समिति पाकुड़ में आगामी 24 दिसंबर बुधवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में महेशपुर प्रखंड के सभी किसानों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए कृषि तकनीकी सूचना केंद्र महेशपुर की ओर से सूचना दी जा रही है। इस संबंध में जानकारी लेने पर कृषि तकनीकी सूचना केंद्र महेशपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील ने बताया कि जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में किसान अपने-अपने प्रादर्श के रूप में फल, फूल, सब्जी, अनाज की बाली लगे पौधे लेकर जाएंगे। मेले में सर्वश्रेष्ठ कृषि उत्पाद के रूप में चयनित होने वाले किसान को पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में प्रादर्श जमा करने का समय सुबह 08 बजे से 10 बजे तक है। ...