भभुआ, जून 11 -- रोहतास, बक्सर, कैमूर, भोजपुर जिलों में सोन व कृषि बचाओ पर होगी चर्चा कैमूर के कुदरा स्थित रामलीला मैदान में 19 जून को आयोजित करेंगे सभा (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा की कैमूर जिला कमेटी की बैठक भाकपा माले के जिला कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिला सचिव बबन सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जून से रोहतास के इंद्रपुरी बराज से बदलो बिहार-बदलो सरकार, सोन बचाओ-कृषि बचाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा रोहतास, कैमूर, बक्सर होते हुए भोजपुर जिले में प्रवेश करेगी। यह जानकारी भाकपा माले के कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सांसद सुदामा प्रसाद, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, अगियांव के पूर्व बिधायक मनोज मंजिल के आलावा पार्टी की केंद्रीय कमेटी ...