लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- किसान शुक्रवार को चीनी मिल बचाओ, रिकवरी की जांच कराओ, आसवनी इकाई शुरू कराने समेत दस प्रमुख मांगो को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने धरना दिया। महासभा के सचिव व किसान लल्लन प्रसाद गौड़ ने बताया कि गन्ने की रिकवरी अन्य लैब में सही है। फिर सम्पूर्णानगर में रिकवरी कम क्यों है, इसकी जांच की जाए। उनका आरोप है कि यहां किसानों को परेशान किया जाता है। खराब गन्ना बता तौल बाधित की जाती है। गन्ना साफ सुथरा होने के बाद भी नोटिस दे कर किसानों को परेशान किया जाता है। साथ ही आसवनी इकाई का पुनः संचालन, रिकवरी की जांच ,पेराई क्षमता 50 हजार से 1 लाख कुंतल करने सहित चीनी मिल संविदा कर्मियों, मास्टररोल को सीधे भुगतान की मांग उठाई गई। उधर धरने की सूचना पर धरना स्थल पर पहुचे प्रधान प्रबंधक शादाब ने वार्ता की। इस दौरान कमरुद्दीन कादरी, ...