सहारनपुर, जून 12 -- नानौता किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह के नेतृत्व में किसानों ने गंगनहर से कल्लरपुर रजवाहे में पानी दिलवाने के लिए धरना दिया। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जहां पानी खुलवाया। वहीं, किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भीषण गर्मी के चलते बिना पानी किसानों की सूख रही फसलों की समस्या के समाधान को किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह के नेतृत्व में किसानों ने भोजपुर नहर पर धरना दिया। किसानों का आरोप था कि पिछले वर्ष सिंचाई विभाग द्वारा गंगनहर से कल्लरपुर रजवाहे में 300 क्यूसेक पानी छोड़ना तय हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही सिंचाई विभाग ने यह पानी बंद कर दिया था, जिससे फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा ...