बिजनौर, सितम्बर 17 -- किसान मजदूर संगठन की महापंचायत का आयोजन नगीना देहात के रायपुर ग्राम के बैंकट हॉल में किया गया, जिसमें मंडल प्रभारी कुंवर गिरिराज सिंह ने संगठन को मजबूत और विस्तारित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसान की कोई बिरादरी नहीं होती, सर्व समाज की एकता ही किसान है। वक्ताओं ने मांग की कि किसान आयोग का गठन किया जाए ताकि किसानों की समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सके। मंडल अध्यक्ष पुखराज सिंह ने कहा कि बिजली बिल, चक की पैमाइश जैसी कई समस्याएं हैं जिनके लिए किसान आयोग जरूरी है। 21 सितंबर को यूनियन के स्थापना दिवस पर सहारनपुर कमिश्नरी पर संगठन के लोग पहुंचेंगे और धरना देंगे। मुरादाबाद और बिजनौर के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया। कुंवर गिरिराज सिंह उर्फ बिट्टू भैया को मुरादाबाद मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया। अध्यक्ष ...