बिजनौर, अगस्त 14 -- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने तहसील नजीबाबाद पर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद हुसैन के नेतृत्व में मोहम्मद तकी, दयाराम सिंह, अर्जुन सिंह, अब्दुल कादिर, कुलविंदर कुमार, रवि कुमार व महेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओें ने नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंच कर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह को राष्ट्रपति को सबोधित मांग पत्र दिया। शमशाद हुसैन ने कहा कि यूके के प्रोसेसड फूड, डेयरी, सब्जियां फल का आयात बंद किया जाए, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ का संयुक्त किसान मोर्चा विरोध करता है। 300 यूनिट बिजली मुफ्त, स्मार्ट मीटर लगाना बंद हो, सरकारी स्कूलों के मर्ज के आदेश को वापस लेने की मांग सहित अन्य मांगे उठाई। अध्यक्षता शम...