गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रबी 2025-26 की तैयारी को मजबूती देने के लिए 12 से 28 दिसंबर तक हर ग्राम पंचायत में चलने वाली किसान पाठशाला के तहत अब तक 398 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला और विचार गोष्ठियों आयोजित हो चुकी है। शनिवार को उप कृषि निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने पाली ब्लॉक के ग्राम मुजौली में किसान पाठशाला को संबोधित किया। किसान पाठशाला में किसानों को फसलों की नवीन तकनीक, प्राकृतिक खेती, ड्रोन उपयोग से लेकर एफपीओ की भूमिका तक विस्तृत जानकारी दी गई। इन पाठशालाओं में प्रगतिशील किसान न केवल खेती के गुर सीख रहे बल्कि एक दूजे के बीच अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। उप कृषि निदेशक डॉ. धनंजय ने बताया कि किसान पाठशाला में प्रत्येक विकास खंड में चार प्रमुख फसलों का चयन कर पिछले तीन वर्षों में सर्वोच्च उत्पादन देने वाले प्रगति...