बिजनौर, दिसम्बर 28 -- ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी, किसान पाठशाला एवं प्राकृतिक खेती योजना अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम चन्दनपुरा में प्रगतिशील किसान ओमप्रकाश के प्राकृतिक खेती के मॉडल फार्म पर किया गया। शनिवार को नोडल अधिकारी जेपी चौधरी अपर कृषि निदेशक द्वारा किसान पाठशाला में खेती की बात खेत पर स्लोगन को चरित्रार्थ करते हुए कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं एवं अनुदान के विषय में जानकारी दी । साथ ही जेपी चौधरी ने किसान भाईयों को प्राकृतिक खेती करने से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। अपर कृषि निदेशक जेपी चौधरी ने कहा गया कि जब तक किसान गांव का पैसा गांव में एवं शहर का पैसा गांव में कहावत पर कार्य नहीं करेगा जब तक किसान समृद्धि प्राप्त नहीं कर सकता। किसान पाठशाला में डॉ. घनश्याम वर्मा उप कृषि निदेशक द...