बागपत, दिसम्बर 21 -- नैथला गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दी गई। किसान पाठशाला में संयुक्त कृषि निदेशक मेरठ मंडल अशोक कुमार यादव, उपकृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी, जिला कृषि अधिकारी अधिकारी बाल गोविंद यादव ने नैथला में किसान पाठशाला में किसानों को जागरूक किया। इसके अलावा संयुक्त कृषि निदेशक एवं उप कृषिनिदेशक द्वारा ड्रोन का बटन दबाकर किसानों को छिड़काव कराने के लिए प्रदर्शन दिखाया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. धीरज कुमार व विषय वस्तु विशेषज्ञ महेश कुमार खोखर ने भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...